कागजी घोड़ा दौड़ाकर फर्जी भुगतान लेने के प्रयास में ग्राम प्रधान

1 min read

गड़ही खुदाई कार्य:कागजी घोड़ा दौड़ाकर फर्जी भुगतान लेने के प्रयास में ग्राम प्रधान

बस्ती। जिले के विकास खण्ड रुधौली में मनरेगा घोटाला थमने का नाम नहीं ले रहा है एक घोटाला विवाद समाप्त नहीं हो रहा है कि दूसरा घोटाला सामने आ जा रहा है।
ग्राम पंचायत आमबारी में र्वतमान समय में गांव के उत्तर गढ़ही पर खुदाई का कार्य चल रहा है जिसमे टी ए जेई तकनीकी सहायक सचिव की मिली भगत से फर्जी तरीके से 15 मास्टरोल जारी किया है। मस्टरोल के मुताबिक 150 मनरेगा मजदूरो की उपस्थि अनिवार्य हैं किन्तु धरालत पर एक तिहाई मजदूरों से काम कराया जा रहा है। वही गढ़ही खुदाई के कार्य में प्रधान एवं सचिव की मिली भगत से 148 मनरेगा मज़दूरों की आनलाइन लगायी जा रही है।अर्थात प्रधान केवल कागजी घोड़ा दौड़ाकार फर्जी भुगतान लेने के प्रयास में लगे है।

सूत्रो के मुताबिक पूर्व में गडही का खुदाई कार्य जेसीबी मशीन से हो रहा था उसी समय ग्रमीण ने चल रही जेसीबी मशीन का वीडीओ बनाया था बनी विडियो में सर्वेश गुप्ता द्वारा कहा गया कि हमारा कोई कुछ नही उखाड़ पायेगा जिसको जो करना है।कर ले पूर्व मे तैनात रहे वीडीओ धनेश यादव ने मामले को संज्ञान मे लेकर कार्य की स्वीकृत देने से इनकार कर दिया था। वर्तमान समय में प्रधान उसी गढ़ही पर ब्लाक के जिम्देदारो को मिलाकर फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन को लूटा जा रहा है।मामले को लेकर संबिध सचिव से बात करने पर सचिव ने बताया हाजिरी रोजगार सेवक लगाते है। हमे पूर्ण जानकारी नही है। जब वीडीओ रुधौली से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी
रिपोर्ट- फिरोज अली रुधौली बस्ती

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours