कप्तानगंज ब्लाक में तैनात सचिवों की मनचाहा डियूटी से ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप्प

Estimated read time 1 min read

कप्तानगंज ब्लाक में तैनात सचिवों की मनचाहा डियूटी से ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप्प

बस्ती (कप्तानगंज ) – विकासखण्ड कप्तानगंज में तैनात सचिवों की मनचाहा डियूटी करने से ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप्प पड़ा है । ब्लाक कप्तानगंज में तैनात अधिकांश सचिव न तो ब्लाक मुख्यालय पर रहते हैं और न ही ग्राम पंचायत में रहते हैं । अधिकांश सचिव घर पर बैठ कर ही ग्राम पंचायतों में विकास कार्य करवा रहे है जिसकी चर्चा जिले में तेज हो गई है ।

IMAGE INF

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड कप्तानगंज में 11 सचिव तैनात है । 11 सचिवों में से 03 – 04 सचिव प्रतिदिन ब्लाक मुख्यालय पर अथवा ग्राम पंचायत में रह कर विकास कार्य करते हैं और 05 -06 सचिव न तो ब्लाक मुख्यालय पर रहते हैं और न ही ग्राम पंचायतों में कभी जाते हैं ये सचिव मात्र उपस्थिति पंजिका में विकास कार्य कर रहे हैं । मनचाहा डियूटी करने वाले सचिवों में कुछ सचिव महीने में 02 – 03 दिन ब्लाक मुख्यालय पर आकर दर्शन देकर उपस्थिति पंजिका को पूर्ण करके चले जाते हैं और कुछ सचिव सप्ताह में 02 – 03 दिन ब्लाक मुख्यालय पर आकर ग्राम प्रधानों से मिलजुल कर चले जाते हैं । अधिकांश सचिवों को तैनात ग्राम पंचायतों में खड़ा कर दिया जाएं तो 10% ग्रामवासी पहचान ही नही पायेगें कि हमारे ग्राम पंचायत में कौन से सचिव तैनात है एवं उसका क्या नाम है ? अधिकांश सचिवों की लापरवाही ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रही है । अधिकांश सचिवों की मनचाहा डियूटी / लापरवाही से कुल 53 ग्राम पंचायतों में से मात्र 15 ग्राम पंचायतों में विकास कार्य / मनरेगा कार्य चल रहा है अर्थात 38 ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप्प है इससे स्पष्ट है कि डियूटी से गायब सचिव ग्राम पंचायत के विकास कार्यों पर भारी पड़ रहे है । विकासखण्ड में कुछ प्रतिदिन डियूटी करने वाले सचिवों ने बताया कि हम लोग प्रतिदिन ब्लाक से लेकर ग्राम पंचायतों में रह कर डियूटी करते हैं तब भी शासन के अनुरूप कार्य समय से पूर्ण नही हो पाता है और डियूटी से गायब सचिव कैसे घर बैठे शासन के अनुरूप समस्त कार्यों को पूर्ण करते हैं ये जांच का विषय है । बड़ा सवाल यह है कि अनुपस्थित सचिवों को इतना अवकाश कैसे मिलता है ? एवं इनका हस्ताक्षर प्रतिदिन कौन करता है ? अनुपस्थित सचिव उपस्थित कार्य दिवस में एक बार में हस्ताक्षर का कालम पूर्ण कर देते हैं ? या ब्लाक का कोई कर्मचारी / सचिव अनुपस्थित सचिवों का हस्ताक्षर प्रतिदिन उपस्थित पंजिका पर करता है । यदि अनुपस्थित सचिवों के हस्ताक्षर की जांच सीसीटीवी फुटेज से की जाए तो कई सचिव एवं ब्लाक कर्मचारी पर गाज गिर सकती है ।

डियूटी से गायब सचिवों को जिले के तेज तर्रार डीएम , सीडीओं , डीडीओं , डीपीआरों , बीडीओं कप्तानगंज अधिकारियों से नही डर है जो डियूटी के सारे हदे को पार कर रहे हैं । डियूटी से गायब सचिव किसी का फोन भी रिसीव नहीं करते है । किसी भी अधिकारी / आम आदमी द्वारा डियूटी से गायब सचिवों के सत्यता की जांच किसी भी कार्य दिवस में किया जा सकता है ।

इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी कप्तानगंज वर्षा बंग ने मीडिया से कहा कि उक्त प्रकरण की जांच की जायेगी । जांच के आधार  पर डियूटी से गायब सचिवों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।

अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours