अज्ञात बदमाशों ने घर मे घुस कर लाखों के जेवरात किए पार।
खीरों (रायबरेली)थाना क्षेत्र में पिछले करीब एक माह से सिलसिलेवार अज्ञात चोर आधा दर्जन घरों के ताले तोड़ने के साथ चोरी वारदात को अंजाम दे चुके है।क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों पर अंकुश लगाना तो दूर पुलिस अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है।
इससे क्षेत्र वासियों में पुलिस के प्रति आक्रोश है। बीती गुरुवार की रात को अज्ञात बेखौफ बदमाशों ने तिवारिनखेड़ा मजरे खजुहा गांव में शांति पत्नी राज बहादुर के घर में रात 11:30 बजे आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने घुस कर महिलाओं के साथ मार पीट कर 8 लाख का सामान लूट ले गए। पीड़िता शांति देवी ने बताया कि रात को जब मैं व मेरी बहू अंजू देवी पत्नी अतुल घर में शो रही थी।तभी आधा दर्जन अज्ञात बदमाश घर घुस आए ।
मेरा गला दबा कर मारा पीटा। फिर कमरे का ताला खुलवाया । कमरे में संदूक के नीचे मिट्टी में गड़े गहने,गले का हार,कान की झुमकी,चार जोड़ी पायल, हाफ पेटी,मंगल सूत्र, पच्चीस सौ रुपए नकद,चार बड़े कंबल सहित करीब 8 लाख से अधिक का सामान लूट ले गए।घटना की सूचना रात 12 बजे पीड़िता ने ग्राम प्रधान अशोक तिवारी को दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की । थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा ।
रिपोर्ट- राममोहन
+ There are no comments
Add yours