मेरठ के मवाना में भाजपा नेता के घर में बदमाश घुस गए। बदमाशों ने लूट की कोशिश की तो दंपती ने विरोध किया। इसके बाद बदमाशों ने तमंचे की बट से दंपती को घायल कर दिया और धमकी देकर फरार हो गए।
मेरठ के मवाना में बुधवार शाम को एक बड़ी वारदात हुई। शादी का कार्ड देने के बहाने से मोहल्ला काबली गेट में भाजपा नेता के घर में घुसे तीन बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर भाजपा नेता और उनकी पत्नी को घायल कर दिया। शोर मचाने पर बदमाश धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित का कहना है कि बदमाश लूट के इरादे से आए थे। सीओ व थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पीड़ित ने इस संबंध में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है।
मोहल्ला काबली गेट निवासी रविकांत कंसल भाजपा में नगर मंत्री के पद पर हैं। इनकी पत्नी ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। देर शाम 7.45 बजे किसी ने उनका दरवाजा खटखटाया। दरवाजा पत्नी रीता कंसल ने खोला। दरवाजे पर तीन लोग खड़े थे। उन्होंने पूछा हिना ब्यूटी पार्लर का मकान यही है। रीता कंसल ने हां कहा तो तीनों ने कहा कि शादी का कार्ड देने आए हैं। उनके हाथ में शादी का कार्ड और मिठाई का डिब्बा था। जिस पर उनको अंदर आने को कहा
वहीं, अंदर आते ही तीनों बदमाशों ने तमंचे निकाल लिए और रविकांत कंसल व उनकी पत्नी रीता कंसल पर तमंचों की बट से हमला शुरू कर दिया। घटना के समय पुत्रवधू दिव्या कंसल सात वर्षीय बेटी अनिका के साथ ऊपर की मंजिल पर थी। उसने शोर मचाया तो एक बदमाश ऊपर की ओर भागा और अनिका की गर्दन पर चाकू लगा दिया। दिव्या ने कहा कि जो लेना है ले जाओ, लेकिन बेटी को कुछ मत कहो। बदमाश ने अनिका को छोड़ा तो दिव्या बेटी को लेकर कमरे में बंद हो गई और शोर मचाते हुए धमकी दी कि पुलिस को फोन से सूचना दे रही है। इससे बदमाश घबरा गए और फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी का मोबाइल नहीं मिल रहा है। हो सकता है कि बदमाशों को शक हुआ कि वीडियो बना लिया है, इसलिए ले गए हों। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर सीओ सौरभ सिंह व थाना प्रभारी सुभाष सिंह मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली।
रिपोर्ट-संजीव कुमार यादव (प्रतापगढ़)
+ There are no comments
Add yours