फर्जी गोली काण्ड की घटना मे 03 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

1 min read

प्रेस नोट- संख्या-35
दिनांक 12.02.2024
जनपद सुलतानपुर

थाना चांदा पुलिस द्वारा फर्जी गोली काण्ड की घटना का अनावरण कर 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी के अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ महोदय के पर्यवेक्षण में दिनांक- 09.02.2024 को सत्यनरायण गौड पुत्र हौसिला प्रसाद निवासी ग्राम बनगांव थाना भीटी जनपद अम्बेडकरनगर की फर्जी गोली काण्ड की घटना का संदिग्ध प्रतीत होने के आधार पर जांच की गयी तो दौरान जांच व बयान गवाहान ग्राम बनगांव थाना भीटी जनपद अम्बेडकरनगर के अपराध रजिस्टर के अवलोकन व लोगों की जानकारी से ज्ञात हुआ कि शैलेन्द्र सिंह उर्फ बब्लू पुत्र हौसिला प्रसाद सिंह नि0 बनगांव थाना भीटी अम्बेडकरनगर के द्वारा अपने ही गांव के सत्यनरायण गौड पुत्र हौसिला प्रसाद व अनिल कुमार पुत्र रामलाल को मोहरा बनाकर फर्जी घटना बनाकर मुकदमा में सुलह करने के आशय से व परेशान करने की नियत से जयप्रकाश सिंह पुत्र यदुनाथ सिंह, रामजनम पुत्र राजाराम, भीमसेन सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह व अखिलेश सिंह पुत्र इन्द्रसेन सिंह नि0गण बनगांव थाना भीटी जिला अम्बेडकरनगर के विरुद्ध मुकदमा लिखाना चाहता है ।

जांच में पाया गया कि प्रार्थना पत्र में नामित नामित जयप्रकाश सिंह, भीमसेन सिंह, अखिलेश सिंह, रामजनम निवासीगण बनगांव थाना भीटी जनपद अम्बेडकरनगर घटना के समय अपने गांव पर मौजूद थे तथा नामित व्यक्ति अपने गांव पर प्राईमरी स्कूल के पास उपस्थित होना सीसीटीवी कैमरा के अवलोकन से उपस्थित होना पाया गया है । प्रार्थना पत्र में नामित व्यक्तियों का घटनास्थल पर होना नहीं पाया जाता है । सत्यनरायण गौड व अनिल कुमार द्वारा फर्जी चोट बनाकर अनिल कुमार के विरुद्ध लिखे गये मुकदमा में समझौता करने व मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने व फर्जी तहरीर देकर मुकदमा लिखाने का प्रयास किया गया है । घटना पूर्णतः फर्जी व मनगढ़त 80 किमी. दूरी पर घटनास्थल सुनियोजित तरीके से सत्यनरायण गौड व अनिल कुमार के द्वारा बनाया गया है । सत्यनरायण गौड के बाएं हाथ में आई चोट अनिल कुमार व सत्यनरायण गौड के द्वारा स्वयं ही पहुंचायी गयी है । जिससे यह प्रतीत होता है कि सत्यनरायण गौड व अनिल कुमार द्वारा फर्जी घटनास्थल बनाकर पुलिस को गुमराह करके नामित व्यक्तियों को परेशान करने की नियत से रची गयी है ।
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 046/2024 धारा 386/211/182/195/120B भादवि0 से संबधित अभियुक्तगण 1.सत्यनरायण गौड पुत्र हौसिला प्रसाद 2. अनिल कुमार पुत्र रामलाल 3. बलवंत पुत्र निधी पासी नि0गण ग्राम बनगाव थाना भीटी जनपद अम्बेडकर नगर को दिनांक 11.02.2024 को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.सत्यनरायण गौड पुत्र हौसिला प्रसाद नि0 ग्राम बनगाव थाना भीटी जनपद अम्बेडकर नगर
2. अनिल कुमार पुत्र रामलाल नि0 ग्राम बनगाव थाना भीटी जनपद अम्बेडकर नगर
3. बलवंत पुत्र निधी पासी नि0 ग्राम बनगाव थाना भीटी जनपद अम्बेडकर नगर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1.उ0नि0 चुन्नू लाल थाना चांदा सुलतानपुर
2.हे0का0 अश्वनी वर्मा थाना चांदा सुलतानपुर
3. का0 अंकित कुमार थाना चांदा सुलतानपुर

रिपोर्ट- चंदन यादव

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours