कलयुगी बेटे ने मां को घर से निकाला मां ने खाया जहर हुई मौत

1 min read

कलयुगी बेटे ने मां को घर से निकलना
मां ने खाई जहर हुई मौत

जिला मिर्जापुर के थाना कछवा क्षेत्र अंतर्गत बंधवा गांव निवासी पवन उपाध्याय के द्वारा अपनी मां शांति देवी को अक्सर परेशान करता था तथा खाना भी नहीं देता था जिससे परेशान होकर मां शांति देवी ने चार दिन से भूखे प्यासे दिन बीतने के बाद 23 दिसंबर दिन शनिवार दोपहर 1:00 बजे के करीब घर से नाराज होकर निकाली, और अपने पुत्र को भला बुरा कहते हुए गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर जमुआ बाजार में पहुंचकर जहर खा लिया l इसके बाद राहगीरों के द्वारा पहचान के दौरान कलयुगी पुत्र पवन उपाध्याय को सूचना दिया गया l जिसके बाद तत्काल पवन उपाध्याय ने वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र मोहनसराय के समीप एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराने लगा वही इलाज के दौरान मां शांति देवी की मौत हो जाती है l

मृतक शांति देवी की फाइल फोटो

जिससे बाद षड्यंत्र के तहत कलयुगी पुत्र पवन उपाध्याय ने आज बीती रात्रि में ही चोरी छिपे बिना किसी ग्रामीण व रिश्तेदारों को सूचना दिए ,वाराणसी में दाह संस्कार कर दिया इसके बाद सुबह कलयुगी पुत्र पवन उपाध्याय का पुत्र विनायक उपाध्याय के द्वारा दाग देने व सफेद वस्त्र के साथ सर मुंडवाने को देख ग्रामीणों के साथ क्षेत्र में अलग ही चर्चा का विषय बना हुआ है l कलयुगी पुत्र से जब रिश्तेदारों के साथ ग्रामीणों के द्वारा पूछा गया की कैसे मौत हो गई तो ठंड होने का बहाना बताते हुए गोल-गोल घूमने की बात कलयूगी पुत्र पवन उपाध्याय के द्वारा कहा जा रहा है l जब किया मामला पुलिस प्रशासन से संबंधित है l
वही क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं भी सुनी जा रही हैं।

रिपोर्ट: गनेश पाल  मिर्जापुर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours