सच्ची घटना पर आधारित है अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2, एक्टर बोले- क्या किसी ने हिम्मत की…
अक्षय कुमार ने कहा कि इस तरह के मुद्दों पर किसी ने फिल्म नहीं बनाई। OMG 2 एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ थिएटर के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म के कंटेंट को लेकर रिलीज से पहले से ही काफी सवाल खड़े होते रहे हैं। फिल्म सेक्स एजुकेशन पर आधारित है। जो खासकर आज के टीनेजर्स को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। अब अक्षय कुमार ने इस विषय पर बात की और बताया कि ये फिल्म खासकर बच्चों के लिए बनी है, लेकिन वो इसे नहीं देख सकते, क्योंकि इसे सेंसर बोर्ड की तरफ से एडल्ट सर्टिफिकेट दिया गया है। एक्टर ने ये भी बताया कि फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें एक लड़के को स्कूल से निकाल दिया गया था।
पैसों के लिए ऐसी फिल्में नहीं करते अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने कहा कि वह जब इस तरह के विषयों पर फिल्में करते हैं तो पैसे कमाना उनका मकसद नहीं होता है। एएनआई से बात करते हुए एक्टर ने कहा, “ये समाज को वापस लौटाने का मेरा तरीका है। मुझे पता है कि अगर मैं ‘सिंह इज किंग’, या ‘सूर्यवंशी’, या ‘राउडी राठौड़’ बनाऊंगा, तो मैं 3-4 गुना अधिक कमा लूंगा।” अक्षय कुमार ने कहा कि वह आसानी से हल्की-फुल्की फिल्में बना सकते हैं, जो उन्हें अधिक रिटर्न देती हैं, लेकिन ‘पैडमैन’, ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ और ‘एयरलिफ्ट’ जैसी फिल्में बनाना पसंद करते हैं, जिनमें एक अच्छा सामाजिक संदेश होता है।
क्या किसी ने बनाई ऐसी फिल्में
अक्षय कुमार ने सवाल करते हुए कहा, “क्या किसी ने मास्टरबेशन या सेक्स एजुकेशन जैसे मुद्दों पर फिल्में बनाने की हिम्मत की? आप बताइये क्या किसी ने इसपर फिल्म बनाई, यहां या फिर हॉलीवुड में भी।”
मैंने ओएमजी 2 जैसी फिल्म बच्चों के लिए की। ये ऐसी फिल्म है जिसे बच्चों को देखना चाहिए। लेकिन दुख की बात है कि वो नहीं देख सकते, क्योंकि फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट मिला है। जबकि फिल्म में एडल्ट कुछ भी नहीं है।” अक्षय ने बताया कि नेटफ्लिक्स पर वो ही वर्जन दिखाया गया है जो थिएटर में दिखाया गया था। एक्टर ने कहा कि उनके पास विकल्प था ओटीटी पर फिल्म का अनसेंसर्ड वर्जन दिखाने का, लेकिन उन्होंने सेंसर बोर्ड का सम्मान किया।
अक्षय ने कहा, “इसमें वही कट हैं जो थिएटर में थे। मैं ऐसा बिना सेंसर वाला वर्जन दिखा सकता था, लेकिन मैं सेंसर बोर्ड का सम्मान करना चाहता था और मैंने वही किया जो सेंसर बोर्ड ने पारित किया।” अक्षय ने बताया कि ये एक लड़के की कहानी पर आधारित है
+ There are no comments
Add yours