महाशिवरात्रि पर रिलीज होगी बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म शैतान

Estimated read time 1 min read

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म शैतान के साथ एक और फिल्म आ रही है. फिल्म डकैत ऑफ धौलपुर 8 मार्च 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म को सिनेमाघरों में महाशिवरात्रि के दिन रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म के जरिए एक्टर मनोज चतुर्वेदी अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.
अजय देवगन-आर माधवन से महाशिवरात्रि पर टकराएगा ये एक्टर, इस फिल्म से कर रहा डेब्यू
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म शैतान के साथ एक और फिल्म आ रही है. फिल्म डकैत ऑफ धौलपुर 8 मार्च 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म को सिनेमाघरों में महाशिवरात्रि के दिन रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म के जरिए एक्टर मनोज चतुर्वेदी अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.


फिल्म से डेब्यू कर रहे युवा एक्टर मनोज चतुर्वेदी अपनी पहली फिल्म को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. एक्टर की मानें तो करियर की शुरुआत के लिए ये फिल्म शानदार है. इसमें ट्रेजेडी है, एक्शन है, ड्रामा है, रोमांस है,और कॉमेडी भी है. साथ ही फिल्म को महाशिवरात्रि के मौके पर रिलीज किया जा रहा है. एक्टर ने फिल्म की रिलीज के बारे में बात कर के हुए कहा- “मैं शिव भक्त हूं. उनके लिए महाशिवरात्रि का ये त्योहार साल में एक बार मनाया जाता है. इसलिए भक्त होने के नाते मैं अपनी पहली फिल्म को शिवशक्ति के चरणों में समर्पित कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि शिवशक्ति की कृपा मुझपर बनी रहेगी और उनके आशीर्वाद से मुझे मेरे मकसद में कामयाबी मिलेगी.”
इंदौर के रहने वाले मनोज चतुर्वेदी का सपना है कि वे मनोरंजन की दुनिया में खूब नाम कमाएं और बॉलीवुड में अपना ऊंचा मुकाम बनाएं. वे बचपन से ही ये सपना देखते आए हैं जो अब पूरा होने जा रहा है. बता दें कि पेशे से मनोज चतुर्वेदी केमिस्ट रहे हैं और देश की सबसे बड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनियों में काम कर चुके हैं. केमिस्ट रहते हुए मनोज चतुर्वेदी ने अपने सपनों को साकार करने के लिए लगातार प्रयास किया है. ये पहला मौका नहीं है जब वे कोई फिल्म बना रहे हैं. इससे पहले उन्होंने छत्रनीति नाम की एक डॉक्युमेंट्री फिल्म बनाई थी जिसका भव्य प्रीमियर इंदौर शहर में किया गया था. अब 10 साल बाद वे बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म डकैत ऑफ धौलपुर को बाबा सीने एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म की कहानी धौलपुर नाम के एक गांव के आम इंसानों और किसानों के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें बाहुबली द्वारा किसानों से लेवी वसूलने और उनपर हो रहे अत्याचार को बड़े रियलिस्टिक तरीके से दिखाया जाएगा. फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से UA सर्टिफिकेट भी दिया जा चुका है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours