यामी गौतम की Article 370 को मिला वीकेंड का फायदा, विद्युत जामवाल की एक्शन पैक्ड फिल्म का हाल बुरा
आर्टिकल 370 फिल्म की बात करें तो यामी गौतम की इस फिल्म को वीकेंड का पूरा फायदा मिला है. उनकी फिल्म के 3 दिनों की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. उन्हीं की फिल्म के साथ विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल की फिल्म क्रैक भी रिलीज हुई है. लेकिन ये एक्शन पैक्ड फिल्म ऑडियंस के लिए भी तरस रही है.
साल 2024 की शुरुआत साल 2023 से एकदम विपरीत जा रही है. साल 2023 में शाहरुख खान ने पठान फिल्म से ऐसा माहौल बनाया कि पूरे साल फिल्मों ने जबरदस्त कलेक्शन किया. लेकिन साल 2024 में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला. इस साल की शुरुआत में साउथ की फिल्मों ने थोड़ा बहुत माहौल बनाया. गुंटूर कारम और हनुमान जैसी फिल्मों ने बढ़िया कलेक्शन किया. लेकिन बॉलीवुड का हाल अब भी बुरा जा रहा है. शाहिद कपूर और ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स की फिल्में रिलीज हुईं लेकिन कोई खास कमाल नहीं दिखा सकीं. जनवरी का ये सिलसिला फरवरी में भी जारी है. यामी गौतम की आर्टिकल 370 और विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. दोनों फिल्मों के कलेक्शन के ताजा आंकड़े आ गए हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 को फैंस का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. उनकी फिल्म की कमाई के 3 दिन के आंकड़े आ गए हैं. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 5.9 करोड़ कमाए थे. दूसरे दिन फिल्म ने 7.4 करोड़ का कलेक्शन किया. अब फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन रविवार का पूरा फायदा उठाया है. फिल्म ने तीसरे दिन 9.50 करोड़ की कमाई कर ली है. इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म ने 3 दिनों में 22.80 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को लेकर जितनी हाइप थी उस लिहाज से इस कलेक्शन को बुरा नहीं कहा जाएगा.
बॉलीवुड में अपने शानदार स्टंट्स से सभी को इंप्रेस करने वाले एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक रिलीज हो चुकी है. फिल्म में अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडिस जैसे स्टार्स भी अहम रोल में नजर आए हैं. फिल्म की कमाई के 3 दिनों के आंकड़े आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 2.40 करोड़ की कमाई की. इस फिल्म को बड़ी स्टार कास्ट का भी फायदा नहीं मिल पा रहा है. फिल्म तीन दिनों में 8.80 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है और एक साथ रिलीज होने के बाद भी यामी गौतम की फिल्म से काफी पीछे चल रही है.
+ There are no comments
Add yours