कानपुर में एंटी करप्शन टीम ने इंस्पेक्टर को 50 हजार घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा, गिरफ्तारी के बाद हुए सस्पेंड
कानपुर में एंटी करप्शन टीम ने कलक्टरगंज थाना प्रभारी को 50 हजार रुपए घूस लेते हुए अरेस्ट किया है। जानकारी के मुताबिक एक मामले में इंस्पेक्टर ने दूसरे पक्ष से 50 हजार रुपए की डिमांड की थी। एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर इंस्पेक्टर को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।
कानपुर: कानपुर में जनता अब जागरूक हो गई। बीते कुछ महीनों में कई सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किए गए हैं। सरकारी विभागों का भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है। बीते सोमवार रात एंटी करप्शन टीम ने कलक्टरगंज थाने के इंस्पेक्टर को 50 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। इस घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस कमिश्नर आर के स्वर्णकार ने घूसखोर इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
कलक्टरगंज थाने में रामजन्म गौतम इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर रामजन्म गौतम पुलिस विभाग में तैनात कई बड़े अधिकारियों को अपना रिस्तेदार बताते थे। उन अधिकारियों के नाम पर विभाग में रौब झाड़ते थे। इसके साथ ही उनपर मनमानी ढंग से थाना चलाने के आरोप भी लग चुके हैं। एंटी करप्शन टीम ने सोमवार देररात जाल बिछाकर घूस लेते हुए रंगे हाथों अरेस्ट कर लिया।
सीपी ने किया सस्पेंड
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि एंटी करप्शन टीम ने कलक्टरगंज थाना प्रभारी को अरेस्ट किया है। यह ऑपरेशन एक गोपनीय सूचना के आधार पर हुआ था। गुप्त सूचना मिली थी कि कलक्टरगंज थाना प्रभारी रामजन्म गौतम किसी एक व्यक्ति से पैसों की डिमांड कर रहे हैं। एंटी करप्शन की टीम ने स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से यह कार्रवाई की है। उन्हें कोतवाली थाने लाया गया है। इंस्पेक्टर को सीपी के आदेश पर निलंबित किया जा रहा है। इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई भी शुरू की जा रही है।
दस महीने में 6 सरकारी कर्मचारी घूस लेते अरेस्ट
कानपुर में भ्रष्टाचार किस कदर है, आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। बीते दस महीनों में 6 सरकारी मुलाजिम रिश्वत लेते हुए पकड़े जा चुके हैं। बीते तीन मार्च 2023 को आवास विकास परिषद के बाबू मो इसरार 10 हजार रुपए घूस लेते हुए पकड़े गए थे। बीते 19 जुलाई 2023 को केस्को जेई अंकित मिश्रा और नासिर खान 20 हजार घूस लेते हुए अरेस्ट किए गए थे।
लेटेस्ट आंकड़े
बीते 22 अगस्त 2023 को नर्वल तहसील में तैनात कानूनगो विष्णुस्वरूप श्रीवास्तव को 10 हजार रुपए घूस लेते हुए पकड़ा था। इसके साथ ही 22 अगस्त 2023 को लेखपाल राम बचन मौर्या को 15 हजार रुपए घूस लेते हुए पकड़े गए थे। बीते 3 अक्टूबर को घाटमपुर तहसील में तैनात लेखपाल अंजली यादव और एक दलाल को एंटी करप्शन टीम ने अरेस्ट किया था।
+ There are no comments
Add yours