मॉ भगवती के जागरण में गूंजे जयकारे

1 min read

नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में मॉ भगवती जागरण मंच द्वारा रात्रि को नगर में माता के भव्य जगराते का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सैकड़ों श्रृद्धालुओं ने देर रात्रि तक  भजनों का आनंद उठाया। रात्रि साढ़े आठ बजे  नगर के गणमान्य नागरिको द्वारा मॉ भगवती की पूजा-अर्चना कर जगराते का शुभारंभ किया गया।

 

INF IMAGE

जिसमें आयोजक जन जागृति युवा समिति संयोजक धर्मेंद्र कुमार पांडे एडवोकेट सी ब्लॉक श्याम नगर चौबे चौराहा  में जागरण आयोजित हुआ, प्रमुख रूप से सेवा दार में दीपक यादव, सुभाष मिश्रा, अरुण त्रिपाठी, अनुज बाजपेई, डॉ विनीत दीक्षित सहित अन्य लोगो का सहयोग रहा। जगराते में सैकड़ों की तादात में पुरूष महिलाऐं उपस्थित थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours