मिर्जापुर में शुक्रवार को एक यात्री बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हुए जिन्हें एंबुलेंस से हॉस्पिटल भिजवाया गया.
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को हलिया सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जो गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें लालगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है. बस मिर्जापुर मतवार जा रही थी. पुलिस हादसे की वजह की जांच कर रही है. यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस ने दी.
मिर्जापुर में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मिर्जापुर स्थित संत नगर थाना क्षेत्र में सवारियों को लेकर जा रही प्राइवेट बस पलट गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. जबकि 26 लोग घायल हुए हैं.
बस में कुल 31 लोग थे सवार
उन्होंने बताया कि बस में कुल 31 लोग सवार थे. यात्रियों के अनुसार बस जैसे ही हलिया ददरी मार्ग के ददरी बंधा मोड़ पर पहुंची तो तेजगति होने के कारण अनियंत्रित होकर पटलते हुए सड़क किनारे गोते लगाते हुए बंधी के पास पहुंच गई. इससे उसमें सवार यात्री घायल होकर शोर मचाने लगे. बस के पलटने से यात्री दब गए. चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकाला. हादसे में पांच यात्रियों के दबकर मौत हो गई है.
डीएम प्रियंका निरंजन का कहना है, ”जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें हलिया सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जो गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें लालगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है. पांच लोगों के हताहत होने की सूचना है.” बस ओवरलोड बताई जा रही है. घटना संतनगर थाना क्षेत्र के ददरी बंधा गांव के पास की है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
+ There are no comments
Add yours