बीजेपी ने पोस्टर जारी कर राहुल गांधी को बताया ‘रावण’

Estimated read time 1 min read

भारतीय जनता पार्टी ने पोस्ट जारी कर राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. बीजेपी ने उन्हें नए जमाने का ‘रावण’ बताया है. बीजेपी ने कहा कि उनका लक्ष्य भारत को नष्ट करना है.


भारतीय जनता पार्टी ने पोस्ट जारी कर राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. बीजेपी ने उन्हें नए जमाने का ‘रावण’ बताया है. बीजेपी ने कहा कि उनका लक्ष्य भारत को नष्ट करना है. इतना ही नहीं, बीजेपी ने उन्हें दुष्ट, धर्म विरोधी, राम विरोधी तक कह डाला. इस पोस्टर में राहुल गांधी के 10 सिर दिखाए गए हैं
बता दें कि राहुल गांधी ने जब से जातिगत जनगणना कराने की बात कही है तब से बीजेपी उन पर हमलावर है. बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी देश को जातियों में बांटना चाहते हैं. बता दें कि राहुल गांधी ने ‘जितनी आबादी-उतना हक’ का आह्वान किया है. इससे बीजेपी बौखलाई हुई है. बीजेपी देश में जातिगत जनगणना कराने के पक्ष में नहीं है लेकिन राहुल ने कहा कि ‘जितनी आबादी, उतना हक’ उनका प्रण है.

राहुल गांधी पर हमला बोला

 राहुल गांधी से बड़ा कोई शिव भक्त नहीं- इमरान प्रतापगढ़ी

राहुल के ‘रावण’ वाले पोस्टर को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा बौखला गई है इसलिए इस तरह के बयान और पोस्टर जारी कर राहुल गांधी को घेर रही है. बीजेपी INDIA अलायंस से गघराई हुई है और इस तरह के बयान से इंडिया अलायंस को तोड़ना चाहती है लेकिन ऐसा होगा नहीं. राहुल गांधी से बड़ा कोई शिव भक्त नहीं है.

आग से खेल रहे राहुल- रिजिजू

बता दें कि जातिगत जनगणना के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी आग से खेल रहे हैं. वह देश को तोड़ना चाहते हैं. उनके बयान से हजारों छोटे समुदाय जिनकी आबादी कम है, वे हर चीज से वंचित हो जाएंगे. भारत के अल्पसंख्यकों को राष्ट्र निर्माण में कभी अवसर नहीं मिलेगा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours