मध्य प्रदेश में हर तरफ घोटाला, BJP ने ‘महाकाल’ को भी नहीं छोड़ा धार में बोलीं प्रियंका गांधी

Estimated read time 1 min read

कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका गांधी वाड्रा ने धार में बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने तो भगवान को भी नहीं छोड़ा. मध्य प्रदेश में हर तरफ घोटाला ही घोटाला है. इस दौरान उन्होंने एग्जाम घोटाला, व्यापम घोटाला जैसे मुद्दों का जिक्र किया.

मध्य प्रदेश के धार में गुरुवार को जन आक्रोश यात्रा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हर तरफ घोटाला है. भारतीय जनता पार्टी ने तो ‘महाकाल’ को भी नहीं छोड़ा. इनको बदलने का समय आ गया है. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधाननमंत्री आजकल शिवराज सिंह का नाम लेने से तो शर्म करते हैं, पर कांग्रेस का नाम पचासियों बार लेते हैं. उन्हें मेरी सलाह है कि कभी कभी ‘विकास’ का नाम भी ले लिया करें.

Priyanka Gandhi Vadra : Photo

बीजेपी पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि यहां व्यापम का घोटाला हुआ, जिसमें 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई लेकिन इसकी जांच नहीं हुई. वहीं, अगर किसी ने इनके खिलाफ कुछ बोल दिया, कुछ लिख दिया तो एकदम से उनके घर ईडी पहुंच जाती है. फिल्मों के अभिनेताओं के घर भी ईडी पहुंच जाती है. इनके अधिकारियों और नेताओं के घर ईडी क्यों नहीं पहुंचती?

प्रियंका ने BJP पर बोला हमला
कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी प्रियंका ने आगे कहा कि जो लोग आज बड़े-बड़े चुनावी वादे कर रहे हैं. सालों लूटने के बाद उन्हें गैस सिलिंडर की कीमत याद आई है. 18 साल बाद उन्हें बहने याद आई हैं, तो फिर ये 18 साल तक कहां गुम थे? उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में पटवारी एक महीने से हड़ताल पर बैठे हैं, क्योंकि BJP सरकार ने उन्हें सहायता नहीं दी. जनता अपने जरूरी काम कराने के लिए भटक रही है.
प्रियंका ने कहा कि हमारी कांग्रेस की सरकारों ने पंचायतों को सत्ता देकर यह अधिकार और मजबूत बनाया. लेकिन आज BJP सरपंचों के अधिकारों में कटौती कर रही है. हमें अपने देश पर गर्व है. यहां हर व्यक्ति को समान अधिकार मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने मध्य प्रदेश में युवाओं से पूछा कि चुनाव में क्या होने वाला है तो उन्होंने कहा कि ‘राजा जा रहा है’ इस बार हम रोजगार के लिए वोट डालेंगे.

इस बार का चुनाव मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है- कमलनाथ

प्रियंका गांधी के मध्य प्रदेश दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमल नाथ ने कहा कि उनके मध्य प्रदेश आने से बहुत प्रभाव पड़ा है. वहीं, उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर मुझे पूरा विश्वास है. चाहें पुरूष हो या महिला, ये चुनाव पूरे मध्य प्रदेश का भविष्य तय करेगा. यह केवल एक उम्मीदवार या एक पार्टी का चुनाव नहीं है बल्कि मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है. 4 से 5 दिनों में टिकट तय हो जाएंगी. बता दें कि मध्य प्रदेश में किसी भी वक्त चुनाव के तारीखों का ऐलान हो सकता है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours