हंसी-मजाक के दौरान छात्र ने चार छात्रों पर डाला केमिकल झुलसे छात्र

Estimated read time 1 min read

प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान हुई घटना, चारो अस्पताल में भर्ती

संवाद INF टीम

दादरी। कोतवाली दादरी क्षेत्र के विश्वेश्वरैया कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूट में प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान लैब में आपसी हंसी-मजाक के दौरान छात्र ने चार छात्रों पर केमिकल डाल दिया। इससे वह झुलस गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।

पुलिस के मुताबिक जीटी रोड स्थित विश्वेश्वरैया कॉलेज ऑफ इंस्टीट्यूट में बी फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र मंगलवार को लैब में प्रयोगात्मक परीक्षा दे रहे थे। इस दौरान छात्रों के बीच मजाक व छींटाकशी होने लगी। एक छात्र ने ऊपर बोतल में रखा पानी अन्य पर डाल दिया। बदले में उस छात्र ने बोतल में रखा केमिकल चार छात्रों के ऊपर फेंक दिया। केमिकल फेंकने से छात्र प्रशांत, सिद्धार्थ, शाबाज और जैद झुलस गए। घायल होने के बाद लैब में अफरा-तफरी मच गई। परीक्षा करा रहे प्रोफेसर ने अन्य स्टाफ की मदद से घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया। हालत बिगड़ने पर उन्हें ग्रेटर नोएडा के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई। घटना की सूचना परिजनों को दी गई है और पुलिस मामले की जांच में लगी है। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि बच्चे आपस में हंसी मजाक करने के दौरान बोतल में रखा केमिकल लगने से छात्र झुलसे हैं। उनका उपचार चल रहा है ।

तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच
कॉलेज प्रशासन ने तीन सदस्यीय समिति का गठन करके जांच बैठा दी है। ताकि घटना असलियत का पता चल सके। वहीं, छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी इस घटना के बाद बच्चों से मोबाइल पर बात करने में जुटे रहे।
——–
दादरी कोतवाली स्थित कॉलेज में आपसी विवाद के दौरान कोई केमिकल डालने की बात सामने आई है। इसकी जांच कराई जा रही है। हालांकि अभी तहरीर नहीं आई है। उसके बाद आगे की जांच शुरू कर दी जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours