हादसों में युवक समेत तीन लोगों की मौत

Estimated read time 1 min read

हादसों में युवक समेत तीन लोगों की मौत
बहराइच। जिले के अलग-अलग स्थानों पर सोमवार रात हुए हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। नानपारा और हुजुरपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दो युवकाें और रुपईडीहा थाना क्षेत्र में एक किसान की जान चली गई। इनमें एक युवक ने पिछले दिनों पुलिस भर्ती परीक्षा दी थी। टक्कर मारने वाले वाहन चालक मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस उनके बारे में छानबीन कर रही है।
नानपारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरबंशीपुरवा गुरुगुटा निवासी देशराज (21) सोमवार रात एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए पैदल ही घर से निकला था। बहराइच-नानपारा मार्ग पर गोविंदपुर चौराहे पर एक तेज रफ्तार वाहन ने देशराज को टक्कर मार दी। इस हादसे में देशराज गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने देशराज को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों में रोना-पीटना मच गया। मृतक के चाचा रामकुमार ने बताया की देशराज पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। कुछ दिन पहले परीक्षा में वह शामिल हुआ था। देशराज को टक्कर मारने वाला वाहन चालक मौके से भाग निकला। पुलिस का कहना है कि उसके बारे में जानकारी की जा रही है।

हुजूरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरगापुर निवासी सुरेश सिंह (32) सोमवार देर शाम छुट्टा मवेशियों से फसल रखवाली करने के लिए पैदल ही खेत जा रहे थे। इस दौरान हुजूरपुर-करनैलगंज मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने सुरेश को टक्कर मार दी। इस हादसे में सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने सुरेश को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई शेषनाथ सिंह ने बताया कि हादसे के बाद बाइक सवार को पकड़ लिया गया था। उसे भी चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेने के साथ घायल सवार को अस्पताल भेजा, जहां से वह भाग गया।
रुपईडीहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपालपुर बंजरिया निवासी फेरन (35) को मजदूरी करके घर लौटते समय गत दिवस मोहनापुर के पास सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल फेरन को परिजनों ने रुपईडीहा कस्बा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। फेरन के चेहरे व सिर पर गंभीर चोट आई थी। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। टक्कर मारने वाले बाइक सवार की तलाश की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours