यूपी पुलिस लिखित परीक्षा रद्द, सीएम योगी का बड़ा फैसला, जानें अब कब होगा दोबारा एग्जाम
योगी सरकार ने यूपी पुलिस के इतिहास में सबसे बड़ी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन दिसंबर 2023 में जारी किया था. यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए 27 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी. इसके बाद 16 जनवरी तक आ
यूपी पुलिस परीक्षा को लेकर सीएम योगी ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी ने यूपी पुलिस परीक्षा को रद्द कर दिया है. 6 महीने बाद दोबारा परीक्षा कराई जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.
दिसंबर में जारी किया गया था नोटिफिकेशन
बता दें कि योगी सरकार ने यूपी पुलिस के इतिहास में सबसे बड़ी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन दिसंबर 2023 में जारी किया था. यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए 27 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी. इसके बाद 16 जनवरी तक आवेदन फॉर्म जमा किए गए थे. 18 जनवरी तक फॉर्म में संशोधन किए गए थे.
17 और 18 फरवरी को हुई थी लिखित परीक्षा
इसके बाद प्रदेशभर में 17 और 18 फरवरी को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. 60244 पदों के लिए करीब 50 लाख आवेदन आए थे. इतनी बड़ी परीक्षा संपन्न कराना योगी सरकार के लिए बड़ी चुनौती थी. परीक्षा के दौरान कई जगहों पर पेपर लीक का मामला उछला. इसके बाद बड़ी संख्या में छात्र ने परीक्षा रद्द की मांग करने लगे थे. शनिवार को छात्रों के हित में फैसला लेते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 6 महीने बाद दोबारा लिखित परीक्षा कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे. ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है
+ There are no comments
Add yours