आजम खान से मुलाकात तो बहाना, मुस्लिम वोट बैंक है निशाना, 24 के लिए क्या है कांग्रेस का प्लान?
‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद सपा और कांग्रेस के बीच पैदा हुई तल्खी कम होने का नाम नहीं ले रही। कांग्रेस जहां आज़म खां से मिलने के बहाने मुस्लिम मतों में हिस्सेदारी की कवायद में तेजी से जुट गई है। राजनीति के गलियारों में चर्चा है तो ये है कि आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला से मिलना तो कांग्रेस का बहाना है, असल मकसद उनका मुस्लिम वोट बैंक को हथियाना है।
इसको लेकर गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मिलने पहुंचे लेकिन निराशा ही हाथ लगी। बिना मिले ही अजय राय को लौटना पड़ा। यही हाल हरदोई जेल में बंद आजम के बेटे अब्दुल्ला के साथ हुआ। वहां भी कांग्रेस नेता की मुलाकात नहीं हो सकी।
3वहीं सपा द्वारा दो दिन पहले अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताने के विरोध में कांग्रेस ने गुरुवार को वर्ष 2024 में राहुल गांधी को भावी प्रधानमंत्री और वर्ष 2027 में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को भावी मुख्यमंत्री बताते हुए पोस्टर लगाकर करारा जवाब दिया। आजम खां से अजय राय की मुलाकात के प्रयास पर सपा प्रवक्ता ने हमला करते हुए कहा कि आज़म खां से मिलने से कांग्रेस के पाप मिटने वाले नहीं हैं।
Inf न्यूज ब्यूरो चीफ रणविजय सिंह
+ There are no comments
Add yours