भारत जोड़ो न्याय यात्रा: दो साल के बाद आज आएंगे राहुल, लोकसभा चुनाव हारने के बाद से बनी है दूरी
लोकसभा चुनाव 2019 में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने अमेठी से दूरी बना ली। सोमवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर वो यहां पहुंच रहे हैं।
वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद अब वर्ष 2024 में सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर अमेठी आ रहे हैं। उनकी यात्रा सोमवार को संसदीय क्षेत्र अमेठी के देवरी बॉर्डर से प्रवेश करेगी।
ऐंधी गांव के समीप टोल प्लाजा के पास स्थित स्थल पर राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल गांधी सोमवार को अमेठी संसदीय क्षेत्र में पहुंचेंगे। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल होंगे। जहां देवरी बॉर्डर से प्रवेश करने के बाद कोहरा, पुलिस लाइन, ओवर ब्रिज, गांधी चौक, सगरा तिराहा, देवीपाटन, बारामासी के बाद गौरीगंज के टिकरिया, महिला थाना मोड, सुल्तानपुर रोड स्थित स्टेट बैंक के समीप, मुसाफिरखाना मोड, सैठा तिराहा, बस स्टैंड, गौरीगंज अमेठी तिराहा व जामों मोड पर कार्यकर्ता स्वागत करेंगे।
इसके बाद गांधीनगर, जायस जगदीशपुर मोड, जायस बस स्टैंड, वहाबगंज, नौगजी मजार तथा बहादुरपुर तिराहे पर कार्यकर्ता राहुल गांधी का जगह-जगह स्वागत करेंगे।
अकेलवा स्थित मलिक मोहम्मद जायसी खेल मैदान में बनाए गए कैंप में विश्राम करेंगे। राहुल गाँधी की यात्रा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं।
+ There are no comments
Add yours