बीएमपीएस लालगंज में नौ दिवसीय श्री राम कथा का दूसरा दिन।
लालगंज,रायबरेली।नगर की बहु- प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज में नौ दिवसीय श्री राम कथा के दूसरे दिन भी काशी से पधारे पुरोहित विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रों द्वारा देवी-देवताओ के पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कथा के दूसरे दिन परम पूज्य गुरुदेव श्री स्वात्मानंद महाराज के श्री मुख से मां सरस्वती एवं विघ्नेश्वर श्री गणेश की अर्चना के साथ की।श्री राम जन्म के वृतांत के बारे में रोचक जानकारी देते हुए शुभारंभ किया।राम कथा के दूसरे दिन उन्होंने बताया यह जो कथा है हम मानव की निज जीवन की कथा है।
भगवान ने हमें बताया है कि जीवन कैसे जीना चाहिए। भगवान में भगवता होते हुए भी मानव शरीर को अपनाकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम कहलाए।श्री राम कथा जीवन को भव-तापों को मिटाने वाली है । कथा श्रवण करने के लिए पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश नारायण सिंह बच्चा बाबू, बीएमपीएस निदेशक सुनील सिंह, श्रीमतीसुमन सिंह ,प्रबंधक शांतनु सिंह,श्रीमती खुशबू सिंह,प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह,श्रीमती शालिनी सिंह,गिरीश नरायण जी पांडे,नागेंद्र गुप्ता,डॉ एमडी सिंह,डा. ओ.पी.सिंह,अरुण कुमार सिंह मुन्ना,नरेंद्र बहादुर सिंह,इंद्रेश बाजपई,अनिल सिंह, लक्ष्मी शंकर यादव, खन्ना किराना स्टोर, सोनू सिंह, सुशील शुक्ला, शेर बहादुर सिंह,अतुल त्रिपाठी,चंद्रशेखर शरण, तूफानी सिंह,ऋतुराज सिंह एडवोकेट, मनोज पांडे,रमेश चंद्र शुक्ला,अंबुज बाजपई,अभिषेक रंजन,पुत्तन सिंह,सुधाकर सिंह,धर्मेंद्र पांडे आदि सहित सैकड़ो की संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours