डीह मेले में रोशनी को देखने के लिए उमड़ा जन सैलाब

1 min read

रायबरेली जिले को रोशन करने वाले एक्टर कुमार गौरव मेला में पहुंचकर लोगों को दिया दुगनी खुशी दशहरे मेले की भव्यता, सुंदरता मर्यादित, अनुशासन, का रखा गया विशेष ध्यान – फूलचंद अग्रहरि!

डीह,रायबरेली 28 अक्टूबर 2023 डीह ब्लॉक के अंतर्गत लगने वाला दशहरा मेला ऐतिहासिक रूप से महत्व रखता है,कई दिन तक चलने वाले मेले में दूर-दराज से लोग एवं दुकानदार आते हैं। मेला कमेटी डीह के अध्यक्ष एवं संयोजक के संरक्षक में आज मेले में भव्य आयोजन किया गया जिसमें दूर-दराज से लाखों की संख्या में रोशनी देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा। रोशनी में झांकियां में कई देवी देवताओं की अलग-अलग रथ में सवार होकर मेला प्रांगण के चारों तरफ घुमाया गया ।देवी देवताओं का दर्शन करने के लिए लोगों का लालायित होना स्वाभाविक है

क्योंकि इसको बहुत ही अच्छे तरीके से सुसज्जित किया गया था। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया जिसमें डीह एवं सलोन की थाना पुलिस मौके पर मौजूद रही । भीड़ को नियंत्रित करने का डीह थाना एवं सलोन थाना के प्रभारी का अहम रोल रहा। दशहरा मेला रोशनी के दिन खास पल उसे समय देखने को मिला जब रायबरेली जिले को रोशन करने वाले अनेक वेब सीरीज एवं फिल्म बनाने वाले एक्टर कुमार गौरव मौके पर मौजूद होकर लोगों को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे थे और और जोर-जोर से जय श्री राम के नारे लग रहे थे उस वक्त लोगों का दीवानगी अपने एक्टर को देखकर देखने लायक बन रही थी कुमार गौरव ने आने वाली फिल्म रायबरेली-2 का भी ऐलान किया कि जल्द ही आप सब लोगों के बीच जल्द से जल्द फिल्म रिलीज होगी । इसी तरह आप सभी प्यार और दुलार बनाए रखें।

मेला संयोजक फूलचंद अग्रहरि ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी का अनुसरण करते हुए मैंने सभी कार्य विधि विधान एवं निष्ठावान होकर निश्चल मन से किया मेरा अथक प्रयास रहा की मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की लीलाओं का झांकी के माध्यम से अच्छा से अच्छा लोगों को संदेश दे सकूं। मैंने लोगों को संदेश देने का प्रयास किया कि आप सभी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी को अनुसरण कर उनके पग चिह्नों पर चले इस मौके पर अशोक कोरी विधायक सलोन,मेला कमेटी डीह के संरक्षक – संतबक्श सिंह,राम आसरे अग्रहरि, तेज बहादुर सिंह,प्रेम बहादुर सिंह, राम सिंह,कृष्ण चंद्र गुप्ता,अध्यक्ष – दयावती (ग्राम प्रधान डीह ),संयोजक – फूलचंद अग्रहरि (अध्यक्ष प्रधान संघ ),उपाध्यक्ष -राम प्रकाश सिंह, आशीष सिंह, यदुनाथ शरण सिंह, हरी प्रताप सिंह, कल्लू पासी (पूर्व प्रधान), प्रबंधक -विनोद कुमार अग्रहरी सुनील कुमार जायसवाल (पूर्व प्रधान) आदि गणमान्य मौके पर मौजूद रहे।

रिपोर्टर असगर अली रायबरेली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours