देवगांव में डाक विभाग द्वारा शिविर का हुआ आयोजन।
खीरो (रायबरेली) – विकास खंड के शाखा डाकघर देवगांव में शुक्रवार की दोपहर डाक विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे डाक विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया गया । इस दौरान घर घर जाकर डाक विभाग के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं सुकन्या समृद्धि योजना , आवर्ती जमा , सावधि जमा व बचत खाता के 52 लोगो के खाते खोले गए । कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डाक विभाग के ओवरसियर दिलीप यादव ने बताया कि डाक विभाग द्वारा जमा धनराशि में बैको के सापेक्ष अधिक ब्याज दिया जाता है ।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 0 से 10 वर्ष तक कि बालिकाओ का कम से कम 250 रुपये प्रति माह से खाता खोला जाता है ।जिन किसानों की किसान सम्मान निधि नही आ रही है । ग्रामीणों को शासन से मिलने वाली बृद्धावस्था , बिधवा व बिकलांग पेंसन नही आ रही है । मनरेगा के तहत मजदूरों का भुगतान नही आ रहा है । या शासन से मिलने वाली किसी सहायता राशि नही आ रही है । वह पोस्ट आफिस में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का 200 रुपये से खाता खुलवा कर शीघ्र सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है । इस खाते में आपका अंगूठा ही आपकी पासबुक है । डाकघर में जमा होने वाली धनराशि सुरक्षित होती है ।
आप सभी लोग अपने नजदीकी डाकघरों में खाता खुलवाकर अधिक लाभ ले । इस मौके पर शाखा डाकघर देवगांव के शाखा डाकपाल निशा पांडेय सहायक डाकपाल आकांक्षा यादव , जोगापुर के अखिलेश्वर दीक्षित व दुर्गेश कुमार , बकुलिहा की दीपा सोनी , लच्छीपुर की नीलू यादव व अर्चना देवी ,महरानी गंज के अक्षय मौर्या वीरेंद्र कुमार , घर घर जाकर लोगो को डाक विभाग की विभिन्न लाभकारी योजनाओ के संबंध में जागरूक किया ।
रिपोर्ट-राममोहन(रायबरेली)
+ There are no comments
Add yours