कन्नावा अल्पिका नहर खुदाई में धांधली

0 min read

कन्नावा अल्पिका नहर खुदाई में धांधली नहर कटी, कई बीघा फसल जलमग्न

बछरावां रायबरेली नहरो की सफाई को लेकर जहां सरकार मानक के अनुरूप सफाई करने का कार्य ठेकेदारों द्वारा कराया गया जिसमें मानकों को तक पर रखकर सफाई कराई गई बांनगी के तौर पर बछरावां रजबहा से निकलने वाली कन्नावा अल्पिका की घटिया सफाई के कारण नहर में पानी छोड़ने से ओवरफ्लो होने पर कई बीघा फसल जलमग्न हो गई वहीं सफाई का आलम तो यह है कि पहुरावां के पास सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से पटरी के ऊपर आलू लहसुन धनिया आदि की फसलों की बुवाई सर्विस लाइन पर कराई जाती है

जिसके कारण दूसरी तरफ सफाई में जेसीबी से पटरी की खुदाई कर दी गई जिससे नहर आने पर कन्नावा अल्पिका कट गई जिसकी शिकायत किसानों ने अवर अभियंता हेमंत वर्मा से फोन से शिकायत की की नहर बंद करके पटरी भराई कार्य कराया जाए जिससे किसानों की और फसले ना डूब सके लेकिन भ्रष्ट सिंचाई विभाग कर्मचारियों के शिकायत के बाद भी ना तो नहर की पटरी की भारी कराई गई और दूसरी तरफ सर्विस लाइन पर फसल बोने वाले दबंग अवैध कबजेदारों पर कार्यवाही की गई अब देखना है कि सिंचाई विभाग द्वारा पटरी पर मिट्टी भराई कराई जाती है या फिर किसानो की फसल डूबने दी जाती है।

रिपोर्टर वीरेंद्र कुशवाहा रायबरेली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours