केंद्रीय मंत्री ने 26 सड़कों का किया शिलान्यास
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत कन्याओं को वितरित किए पासबुक
रायबरेली_केंद्रीय महिला एवं बाल विकास तथा अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं सांसद अमेठी स्मृति जुबिन ईरानी का आगमन सलोन में हुआ।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री त्वरित विकास योजना तथा लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा विधानसभा सलोन में 26 सड़कों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने सलोन विधायक अशोक कोरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही यह सब संभव हो सका है। सड़कों के बन जाने से लोगों को आवागमन की सुविधा होगी साथ ही रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इस अवसर पर उनके द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत सलोन विधानसभा की जिन कन्याओं के खाते खोले गए हैं उनमें से पांच को अपने हाथों से पासबुक देकर उनका उत्साह वर्धन किया।
उन्होंने कहा की सरकार की यह योजना है कि प्रत्येक कन्या पढ़े और बढे। जिससे न केवल परिवार अपितु समाज, राज्य और देश का मान बढ़े। इसके अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री ने सांसद महिला खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत विजेता महिला प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया। जिनमें अंजू रावत, अंतिमा यादव, विमलेश, राजकुमारी, गुंजन विश्वकर्मा, सुमेरा, सरला देवी, सपना सिंह, रूपा, मधु मौर्या, दीपिका सरोज और सुमन सिंह शामिल हैं। उन्होंने इन महिलाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आज देश की महिलाएं किसी भी मामले में पुरुष से काम नहीं है वह हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और देश का नाम रोशन कर रही हैं।
इस अवसर पर सलोन विधायक अशोक कोरी और स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-असगर अली
+ There are no comments
Add yours