खीरों आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

1 min read

खीरों आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

खीरों (रायबरेली)11 वे दिन में राम दल तथा रावण दल की विशाल सेना के साथ शोभा यात्रा पूरे ग्राम सभा में निकाली गयी। जिसमें जय श्री राम जय लंकेश के नारे लगाते हुए दोनों पक्षों ने एक दूसरे को युद्ध के लिए ललकार लगाई, दोनों सेनाओं में बहुत गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था,यह शोभा यात्रा देखने के लिए हजारों ग्राम वासी तथा माता बहने बच्चे उपस्थित हुए । और शोभा यात्रा का आनंद लिया उसके उपरांत रामलीला ग्राउंड में दोनों सेनाएं आमने-सामने हुई तथा बहुत ही भयंकर युद्ध हुआ

IMAGE INF

जिसमें…
कुंभकर्ण वध, मेघनाथ वध , तथा अंत में रावण का अंत हो गया राम भरत मिलाप दर्शाया गया तथा राम की राजगद्दी मै विराजमान राम लक्ष्मण सीता हनुमान जामवंत सुग्रीव अंगद की सभी ग्राम वासियों तथा रामलीला कमेटी के सदस्यों ने पूजा अर्चना की तथा प्रभु श्री राम से सबके मंगल की कामना की आज रामलीला का अंतिम दिन था।

जिसका विशाल जन समूह ने हमारे रामलीला का भाव विभोर होकर आनंद लिया। अंतिम चरणों में सब की आंखें नम हो गई सब लोगों ने रामलीला में हर प्रकार से सहयोग किया। जिससे यह विशाल कार्यक्रम संभव हो पाया। हमारे रामलीला कमेटी सभी सहयोगी बंधुओं का हार्दिक आभार मानती है। जिन लोगों ने तन मन धन से हमारे आदर्श रामलीला कमेटी में सहयोग किया ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours