नवजात शिशु का शव मिलने से गांव में मचा हड़कंप

Estimated read time 1 min read

नवजात शिशु का शव मिलने से गांव में मचा हड़कंप।

 

खीरों (रायबरेली) थाना क्षेत्र के गांव बड़ा भगतखेड़ा मजरे सेमरी में शुक्रवार की शाम गांव के बाहर स्थित तालाब में उतराता हुआ एक नवजात शिशु का शव मिला । शुक्रवार की शाम शौच के लिए गए ग्रामीणों ने कपड़े में लिपटे तालाब में उतारते नवजात शिशु के शव को देखा । नवजात शिशु के शव की खबर गांव में पहुंचने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और तलब के पास काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए ।ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया । सूचना पर पहुंची खीरों पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । तालाब में मिले शव को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं । कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यह किसी की नाजायज संतान है । अपने पाप को छिपाने के लिए पैदा होते ही शिशु को तालाब में फेंक दिया गया है । थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि एक नवजात शिशु का शव तालाब के किनारे मिला है । शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जा रहा है । जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours