राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रायबरेली में कराटे आत्मरक्षा प्रशिक्षण का शुभारंभ

0 min read

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रायबरेली में कराटे आत्मरक्षा प्रशिक्षण का शुभारंभ

रायबरेली। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रायबरेली में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत आज विद्यालय में कराटे आत्मरक्षा प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया जिसमें नवनियुक्त प्रशिक्षका रितिका गुप्ता ब्लैक बेल्ट फस्ट डान ने कॉलेज की समस्त छात्राओं को कराटे आरक्षण का प्रशिक्षण देते हुए

सभी छात्राओं से अनुरोध किया कि आप लोग प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान करें जिससे कि हम आप सबको सशक्त व मजबूत बनाने का हमारा और सरकार का प्रयास पूरा हो सके, इस योजना की शुरुआत कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉक्टर स्मिता मिश्रा ने करते हुए कहा कि महिला शक्ति का रूप होती है और इन्हें अपनी शक्तियों का सदुपयोग करना चाहिए इस अवसर पर मास्टर राकेश कुमार गुप्ता ने प्रधानाध्यापिका को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी छात्राओं को चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो का स्लोगन देते हुए उसका अर्थ समझाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर साधना सिंह, रचना सिंह सरोज कुमारी कंचन यादव , माधवी पांडे, दीपमाला दीक्षित, संतोष कुमारी, सिम्पी सिंह, अनुकृति गुप्ता ,माधुरी कन्नौजी, ममता देवी ज्योति शिखा ,सौम्या मिश्रा, नीलम, आरती श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, ममता त्रिपाठी आदि कॉलेज की समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours