बड़े धूमधाम से मनाया गया बसपा सुप्रीमो मायावती का 68 वां जन्मदिन
बसपा कार्यकर्ताओं ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बहन जी को मजबूत करने का लिया संकल्प
सुल्तानपुर- सुल्तानपुर में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में बसपा के मुख्य मंडल प्रभारी अयोध्या सर्वेंद्र अंबेडकर की अध्यक्षता में बसपा सुप्रीमो मायावती के 68 वें जन्मदिन को जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। वहीं बसपा पदाधिकारीयों ने केक काटकर एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर जन्मदिन की बधाई दी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में छोटेलाल मौर्य जी मौजूद रहे जो बहुजन समाज पार्टी के अयोध्या मंडल एवं देवी पाटन मंडल के इंचार्ज हैं।
इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट जिताकर प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया और कहा गया कि देश में अस्थिरता का माहौल है तो प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। अब मायावती ही देश एवं प्रदेश की जनता के सामने एक विकल्प हैं।
कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के साथ ही प्रदेश एवं देश की सरकार की जन विरोधी नीतियों को जन जन तक पहुंचाएं। इससे पहले हरिलाल अकेला एवं उनके सहयोगियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम का संचालन बसपा जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार गौतम ने किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी सिद्धनाथ समाजसेवी लालचंद भारती,विधानसभा प्रभारी मेवालाल भास्कर,पूर्व जिलाअध्यक्ष दीपक भारती,वरिष्ठ बसपा नेता अली रिजवान राणा, मंडल प्रभारी दर्शन अंबेडकर,सेक्टर प्रभारी दिलीप वर्मा,वरिष्ठ बसपा नेता शैलेंद्र त्रिपाठी,विधानसभा अध्यक्ष रामनारायण गौतम,अजीत कुमार(विक्की), अखिलेश,सूर्यलाल भारती एवं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता एकत्र हुए।
रिपोर्ट:चंदन यादव सुल्तानपुर
+ There are no comments
Add yours