राजस्व वसूली में अयोध्या जोन का टॉप बना इसौली उपकेंद्र

1 min read

राजस्व वसूली में अयोध्या जोन का टॉप बना इसौली उपकेंद्र

बेहतर कार्य के लिए दर्जनों विद्युत कर्मियों को एसडीओ ने किया सम्मानित

सुल्तानपुर- बल्दीराय तहसील क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र इसौली राजस्व वसूली करने में अयोध्या जोन में प्रथम स्थान हासिल किया। राजस्व वसूली में मुख्य भूमिका निभाने वाले जेई विनय रावत,फीडर मैनेजर यतेंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं दर्जनों विद्युत कर्मियों को एसडीओ बल्दीराय अरुण कुमार यादव ने सम्मानित किया। विद्युत उपकेंद्र इसौली से संचालित अनेकों गांव में विद्युत विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर विद्युत चोरी करने वालों पर नकेल कसा तो वही विद्युत उपभोक्ताओं से 20 प्रतिशत राजस्व वसूली कर अयोध्या जोन में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

विद्युत कर्मियों का उत्साहवर्धन करने के लिए बल्दीराय तहसील सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीओ विद्युत विभाग अरुण कुमार फास्ट बिलिंग जमा करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले जेई विनय रावत, फीडर मैनेजर यतेंद्र कुमार श्रीवास्तव,अंजनी कुमार यादव, असद,मीटर रीडर आशीष मौर्य, विश्वनाथ यादव,अंकित यादव,लाईनमेन दुखीराम,अनिल यादव आदि विद्युत कर्मी को सम्मानित किया। एसडीओ अरुण कुमार यादव ने विद्युत कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि क्षेत्र में तैनात सभी विद्युतकर्मी का कार्य बेहद सराहनीय रहा।

बीते अक्टूबर माह में आप सभी ने जिस तरह विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक कर उन्हें अपने बकाया बिल के भुगतान के लिए प्रेरित किया और एक बड़े पैमाने पर राजस्व वसूली की जो काबिले तारीफ है। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप नवंबर माह में भी अपने कार्य को और बेहतर अंजाम देंगे। इस मौके पर बल्दीराय जेई आनन्द भारती, विजय कुमार रावत,फीडर मैनेजर राहुल चौरसिया,अजनीश कुमार खरे,शनीश कौशल,जगदीश मौर्य, दीपू शुक्ला,अमित पांडे,रंजीत रावत,अनुराग तिवारी,अमरजीत,संदीप मौर्य दिनेश कुमार दूबे व हरिभान आदि मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours