संत कबीर शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन हुआ/
कोइरीपुर चांदा सुलतानपुर
संत कबीर शिक्षण संस्थान नगर पंचायत कोइरीपुर में बोधिसत्व विश्व रत्न भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बड़े-बड़े वक्तागण अपनी अपनी बातों से बाबा साहब के जीवन के बारे में वर्णन किये । उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया हर घर में शिक्षा जरूरी है। शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा । मिशनरी गायक सागर जौनपुरिया का रंगारंग कार्यक्रम हुआ । लोगों ने सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे बाबा साहब को नमन किया गया ।
मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर राजकरण प्रधानाचार्य GIC सुल्तानपुर ,विशिष्ट अतिथि रमेश चंद्र बौद्ध प्रांतीय उपाध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा, दौलत राम भारतीय जन सेवा आश्रम बदलापुर , कार्यक्रम के संचालक विमल कुमार बौद्ध, कार्यक्रम के प्रबंधक हीरालाल बौद्ध, बृज कुमार भारती ARP, चेयरमैन कासिम राइन,आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट सूरज राव ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर
+ There are no comments
Add yours