डीएम ने अवैध खनन, परिवहन व ओवरलोडिंग के विरुद्ध कसा शिकंजा

Estimated read time 1 min read

कौशाम्बी…

डीएम ने अवैध खनन, परिवहन व ओवरलोडिंग के विरुद्ध कशा शिकंजा

कलक्ट्रेट के उदयन सभागार में शनिवार को डीएम सुजीत कुमार ने जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अवैध खनन, परिवहन व ओवर लोडिंग के विरुद्ध शिकंजा कसते हुए मातहतों को प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं खनन अधिकारी को अवैध खनन, अवैध परिवहन व ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने खनन पट्टों का नियमित रूप से निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि फर्जी नम्बर प्लेट, अस्पष्ट रूप से गाड़ी का नम्बर अंकित पाये जाने पर सम्बंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। टास्क फोर्स की बैठक में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार गोंड, खान अधिकारी अजीत कुमार पांडेय के अलावा सभी एसडीएम, सीओ सहित सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

inf न्यूज ब्यूरो चीफ रणविजय सिंह

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours