आरटीई के तहत एससी-एसटी बच्चों को एडमिशन नहीं देने वाले स्कूलों पर होगा केस

Estimated read time 1 min read

गाजियाबाद के डीएम आरके सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित बैठक में स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने डीपीएस मेरठ रोड, सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल वसुंधरा के प्रबंधक को नोटिस जारी किया है। वहीं फर्जी दस्तावेज जमा कराने वाले अभिभावकों और तहसीलदारों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए।

Gaziyabaad school: RTI Addmission

गाजियाबाद: कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में शुक्रवार को आरटीई के तहत एडमिशन कराने को लेकर डीएम आरके सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की। यहां डीएम ने स्पष्ट किया कि जो स्कूल आरटीई के तहत एसी-एसटी बच्चों के एडमिशन नहीं दे रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। साथ ही पांच में से एक भी एडमिशन नहीं करने वाले ब्राइटलैड पब्लिक स्कूल की मान्यता समाप्त करने के लिए सीबीएसई को पत्र लिखने के भी डीएम ने निर्देश दिए।

बैठक में स्कूल प्रबंधन द्वारा आरटीई के तहत एडमिशन नहीं देने वाले अभिभावकों को तरह तरह के उत्पीड़न करने की रिपोर्ट पेश की गई। रिपोर्ट के मुताबिक कई स्कूलों द्वारा क्रॉस वेरिफिकेशन, रहन-सहन और घर के सामान की जांच, आय प्रमाण पत्र संदेह करना, प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने पर लाभार्थियों का दाखिला न करना, अन्य वॉर्ड का निवासी बताना, एंट्री लेवल पर ही दाखिले लेना, अनावश्यक कागजों की मांग करना सहित कागजात पूरे होने पर भी दाखिला नहीं करने का रिपोर्ट में खुलासा किया गया।

नोटिस के बाद भी नहीं दिया एडमिशन

एडीएम सिटी गंभीर सिंह के निर्देश पर तहसीलदार और विकास खंड अधिकारियों को स्कूलों में एडमिशन कराने के लिए भेजा गया इसके बाद भी स्कूल दाखिले नहीं कर रहे है। कुछ स्कूलों को शिक्षा विभाग की ओर से नोटिस भेजने के बाद भी दाखिला नहीं दिया गया। बैठक में डीपीएस मेरठ रोड़, सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल वसुंधरा के प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं दाखिले लेने के लिए समर्थ अधिकारी के न आने पर उनके प्रतिनिधियों को डीएम ने वापस भेज दिया। साथ ही इन स्कूलों से जवाब तलब करने के लिए नोटिस भेजने के भी डीएम ने निर्देश दिए।

फर्जी दस्तावेज के लिए होगी कार्रवाई

डीएम ने एससी-एसटी के विद्यार्थियों का दाखिले न करने वाले स्कूलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी दिए। आरटीई के तहत एडमिशन कराने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा कराने वाले अभिभावकों और फर्जी दस्तावेज जारी करने वाले तहसीलदार आदि अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए भी डीएम ने निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला, बेसिक शिक्षा अधिकारी, ओम प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours