बस्ती खबर
रुधौली नगर पंचायत के शास्त्री नगर वार्ड में दंपति द्वारा जहर खाने के प्रकरण में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप के नेतृत्व में चेयरमैन धीरसेन निषाद सहित सपा प्रतिनिधिमंडल ने मृतक दंपति के परिजनों से मुलाकात की
शिकायतकर्ता बसंतलाल ने बताया कि अब तक किसी भी योजना का लाभ परिजनों या बच्चों को नहीं मिल पाया है प्रतिनिधि मंडल के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि आरोपियों के परिजन आए दिन बच्चों को गाली देते हुए पीड़ित परिवार को परेशान करते हैं तथा धमकी भी देते हैं। जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 2 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में इस प्रकरण को उठाया जाएगा। कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय और योजनाओं के लाभ जल्द से जल्द दिलाने के लिए जनपद के जिलाधिकारी से भी बातचीत की जाएगी। इसके अलावा मृतक दंपति के बच्चों की पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी पार्टी लेगी।
इसके बाद उन्होंने नगर पंचायत के शहीद कीर्तिकर निषाद नगर वार्ड के केवटहिया में उन्होंने समाजवादी पार्टी की ओर से चलाए जा रहे पीडीए पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जन पंचायत को भी संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में किसान नौजवान व्यापारी के साथ समाज के सभी वर्गों के लोग परेशान हैं डीजल पेट्रोल खाद के दाम आसमान पर है कहा कि सपा की सरकार उत्तर प्रदेश में जो योजनाएं लागू की थी एक-एक कर उन्हें बंद कर दिया गया। इस दौरान पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव, मेहदावल चेयरमैन रमेश निषाद, श्यामजी गुप्ता, राजन सिंह, रामचरण चौरसिया, अमित यादव, संतोष चौधरी, फूलचंद यादव, रामकुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती
+ There are no comments
Add yours