UP Board Toppers List Declared: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी हो चुका है. इसके साथ ही बोर्ड ने यूपी बोर्ड टॉपर लिस्ट भी घोषित कर दी है. यूपी बोर्ड रिजल्ट और टॉपर लिस्ट यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. जानिए यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं टॉपर कौन है.
TOP 10 में उन्नाव के कई छात्र छात्राएं शामिल, त्रिवेणी काशी कॉलेज ने बाजी मारी
यूपी बोर्ड परीक्षा में पतिराजा महिपाल इण्टर कॉलेज, घाटमपुर खुर्द ने फिर लहराया परचम। इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश में प्रिया सिंह ने पाया 10वां स्थान। 96% अंक किए अर्जित।
इस साल कुल 55 लाख 25 हजार 308 स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था (UP Board 10th, 12th Result 2024). इनमें से 29 लाख 99 हजार 507 स्टूडेंट्स ने 10वीं बोर्ड परीक्षा दी थी. यूपी बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 30 मार्च, 2024 को पूरा कर लिया गया था. उसके बाद से ही स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे थे.
रिपोर्ट- जयनेंद्र सिंह
+ There are no comments
Add yours