यूपी बोर्ड परीक्षा में 12वीं में 82.60% छात्र पास हुए लड़कियों का पासिंग पर्सेंट 88.42% रहा

1 min read

ब्रेकिंग न्यूज़
रूधौली बस्ती

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का रिजल्ट हुआ जारी,परीक्षार्थियों के चेहरे खिले,

यूपी बोर्ड परीक्षा में 12वीं में 82.60% छात्र पास हुए लड़कियों का पासिंग पर्सेंट 88.42% रहा।

वही हाई स्कूल में 89.55% छात्र उत्तीर्ण हुए यदि छात्राओं की बात की जाए तो उनका पासिंग परसेंट 93% रहा।

बस्ती जनपद में स्थित रुधौली तहसील का दबदबा रहा जारी,

जनपद की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान प्रेक्सिस विद्यापीठ ने अंग्रेजी माध्यम से दोहराया इतिहास,

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में हिंदी माध्यम से महेश प्रताप इंटरमीडिएट कॉलेज ने फिर लहराया परचम,

इंटरमीडिएट महेश प्रताप इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र सूरज कुमार,अर्चना वर्मा अमन सोनी ने लहराया परचम

प्रैक्सिस विद्यापीठ की रूधौली शाखा से इंटरमीडिएट के छात्र शनि पांडेय,संदीप यादव,नेहा यादव, अभिजीत सिंह एवं आशीष ओझा ने तहसील सहित जनपद का नाम किया रोशन

हाईस्कूल में अंग्रेजी माध्यम से प्रैक्सिस विद्यापीठ के रूधौली शाखा से मृदुल पांडेय, सचिन कुमार,खुशी चौधरी एव शास्वत शर्मा आदि ने रूधौली सहित जनपद स्तर पर लहराया परचम

महेश प्रताप इंटरमीडिएट कालेज के प्रबंधक प्रदीप सिंह पिंकू ने बच्चो को मिठाई व शील्ड देकर किया सम्मानित

इसके पहले प्रैक्सिस विद्यापीठ के छात्र – छात्राओं नीट,आईआईटी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में दिखाया था दम,

प्रैक्सिस विद्यापीठ के छात्र छात्राओं ने शिक्षक और अभिभावक के कड़ी मेहनत का बताया परिणाम,

स्वाध्याय व कड़ी मेहनत की बदौलत इंजीनियरिंग,यूपीएससी में सेवा करने की तरफ छात्र हो रहे अग्रसर,

प्रैक्सिस विद्यापीठ के निदेशक सुशांत कुमार पांडेय ने बच्चों को जिले में परचम लहराने पर दी बधाई खिलाई मिठाई,

अन्य बच्चो को दिया संदेश जिन बच्चो ने अच्छे अंक किसी कारणवश नही अर्जित कर पाए है उनको संदेश देते हुए कहा की ये सिर्फ एक पड़ाव है, ठहराव नही मंजिले अभी और है।

रिपोर्ट – सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours