केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति की गाड़ी की अपहरण की कोशिश, गनर को धक्का देकर गाड़ी लेकर युवक ने भागने की कोशिश की: यूपी में मामला दर्ज
लखनऊ – बीजेपी सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोपित साध्वी निरंजन ज्योति की गाड़ी से गनर को धक्का देने के बाद उनकी गाड़ी को लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया और आखिरकार पकड़ लिया। इस बाबत बंथरा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ये मामला लखनऊ का है, जहाँ केंद्रीय मंत्री एवं फतेहपुर की मौजूदा सांसद साध्वी निरंजन ज्योति दिल्ली से लखनऊ पहुँची थीं। उन्हें रिसीव करने के लिए उनकी फ्लीट लखनऊ एयरपोर्ट आ रही थी। जब फ्लीट लखनऊ के बंथरा थाना इलाके में स्थित न्यू प्रधान ढाबा के पास चाय पीने के लिए उतरी तो उनकी गाड़ी पर कब्जे की कोशिश की गई।
खबर के मुताबिक, आरोपित ने गाड़ी में बैठे गनर को धक्का देकर बाहर गिरा दिया और गाड़ी लेकर भागने लगा। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ी को घेरकर आरोपित को पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया। साध्वी निरंजन ज्योति के ड्राइवर चेतराम ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय गाड़ी में सुरक्षाकर्मी और और अन्य स्टाफ बैठे हुए थे।
हालाँकि, घटना के समय निरंजन ज्योति गाड़ी में नहीं थीं। बंथरा थाने के प्रभारी हेमंत राघव ने बताया कि साध्वी निरंजन ज्योति के चालक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में युवक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने आरोपित का मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने की बात कही है।
साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि आरोपित ने जबरदस्ती गाड़ी का अपहरण करने की कोशिश की। वो पूरा हट्टा-कट्टा है। उसे काबू करने के लिए 5-6 लोगों की जरूरत पड़ी। उसके गले में सोने की चेन थी, और वो सफेद कपड़े पहने था। ये तो अब जाँच के बाद ही पता चलेगा कि वो क्या चाहता था।
inf न्यूज़ ब्यूरो चीफ रणविजय सिंह
+ There are no comments
Add yours