यूपी के इस ज‍िले में एसओ समेत 10 पुल‍िसकर्मि‍यों का हुआ ट्रांसफर

1 min read

यूपी के इस ज‍िले में एसओ समेत 10 पुल‍िसकर्मि‍यों का हुआ ट्रांसफर, जानें क्‍यों क‍िया गया बदलाव?
इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को नवाबगंज से सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ के लिए कार्यमुक्त किया गया। इंस्पेक्टर आलोक कुमार को पुलिस लाइन से साइबर थाना प्रभारी बनाया गया। रेखा देवी को एसओ कोहंड़ौर से फतेहपुर तबादले पर कार्यमुक्त किया गया। उनकी जगह प्रीति कटियार विशेष जांच प्रकोष्ठ से थानाध्यक्ष बनीं। एसओ बाघराय संजय पांडेय को फतेहपुर के लिए कार्यमुक्त किया गया।
पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। प्रभारी निरीक्षकों व एसओ समेत 10 का तबादला किया गया है। लंबे समय से जेठवारा में जमे कोतवाल अभिषेक सिरोही को आखिकार हटाकर कोतवाल फतनपुर बनाया गया है। विवादित छवि वाले सिरोही के कार्यकाल में कई बार कार्रवाई व हटाने की मांग होती रही। कई बार लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया था।

इसी प्रकार इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को नवाबगंज से सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ के लिए कार्यमुक्त किया गया। इंस्पेक्टर आलोक कुमार को पुलिस लाइन से साइबर थाना प्रभारी बनाया गया। रेखा देवी को एसओ कोहंड़ौर से फतेहपुर तबादले पर कार्यमुक्त किया गया। उनकी जगह प्रीति कटियार विशेष जांच प्रकोष्ठ से थानाध्यक्ष बनीं। एसओ बाघराय संजय पांडेय को फतेहपुर के लिए कार्यमुक्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने सबसे कहा है कि नई तैनाती पर सब कार्य अविलंब शुरू कर दें। पब्लिक से मर्यादित व्यवहार करें। थानों पर पीड़ितों को न्याय दें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours