मणिपुर में पिता-पुत्र समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या

1 min read

मणिपुर में पिता-पुत्र समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या, बिष्णुपुर में तनाव
मणिपुर में ताजा हिंसा के बाद राज्य के दक्षिणी भाग में निंगथौखोंग बाजार और उसके आसपास तनाव व्याप्त हो गया। न्याय की मांग करते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, जिनमें अधिकांश महिलाएं थीं।
मणिपुर में जातीय हिंसा के बीच पिछले 24 घंटों में अलग-अलग घटनाओं में पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं।

बिष्णुपुर जिले के बिष्णुपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत निंगथौखोंग खा खुनौ में गुरुवार शाम करीब 4 बजे हथियारबंद लोगों ने पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान ओइनम बामोनजाओ, उनके बेटे ओइनम मैनिटोम्बा और थियाम सोमेन के रूप में हुई है। सभी निंगथौखॉन्ग खा कुनोउ के निवासी थे।
सूत्रों के मुताबिक छह अन्य लोग भी घायल हुए हैं। इन हत्याओं के बाद राज्य के दक्षिणी भाग में निंगथौखोंग बाजार और उसके आसपास तनाव व्याप्त हो गया। इसी तरह बुधवार रात करीब 11 बजे इंफाल पश्चिम जिले के कांगचुप में हुए हमले में 26 वर्षीय मैतेई ‘ग्राम रक्षा स्वयंसेवक’ की मौत हो गई, जिसकी पहचान ताखेललंबम मनोरंजनन के रूप में हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।सूत्रों के मुताबिक तीनों लोगों जब राज्य सरकार द्वारा संचालित निंगथौखॉन्ग जल आपूर्ति योजना की मिनी वॉटर टंकी से पानी ला रहे थे, तब करीब लगभग पांच अज्ञात हथियारबंद लोगों ने तीन ग्रामीणों को रोका और बहुत नजदीक से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। अपराध को अंजाम देने के बाद, हत्यारे चुराचांदपुर जिले की सीमा में पास की पहाड़ी की ओर भागने में सफल रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours