बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव को आया गुस्सा, रेस्तरां में सबके सामने जड़ा शख्स को थप्पड़
बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद सुर्खियों में आए यूट्यूबर एल्विश यादव आए दिन किसी ना किसी वजह से विवादों से जुड़े रहते हैं. अब उनका एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है जिसने लोगों का ध्यान खींचा है. वीडियो में वे एक शख्स को कंटाप जड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो किसी रेस्तरां का है.
बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने वाले एल्विश यादव यूथ के बीच काफी पॉपुलर हैं. सलमान खान के शो में आने से पहले ही उनकी फैन फॉलोइंग तगड़ी थी. लेकिन बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद तो उनकी फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ. शो में उनके प्रदर्शन काफी एग्रेसिव था और उन्हें सलमान खान के इस शो में फैंस का भी काफी सपोर्ट मिला. लेकिन शो से बाहर आने के बाद ही उनका नाम विवादों से जुड़ गया. पहले उनका नाम जहरीले सांपों की तस्करी से जुड़ा तो वहीं अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे रेस्तरां में बैठे एक शख्स को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं. वे काफी गुस्साए हुए नजर आ रहे हैं.
एल्विश यादव एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं. वे कई मौकों पर स्पॉट किए जाते हैं. अब एक्टर एक वीडियो में शख्स को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं. वीडियो राजस्थान के जयपुर के किसी रेस्तरां का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एल्विश एक रेस्तरां में एंटर कर रहे हैं. इस दौरान वे आगे बढ़ते हैं तो झट से पीछे आते हैं. और साइड में बैठे एक शख्स को घसीट के थप्पड़ मार देते हैं. इसके बाद ही रेस्तरां में हड़कंप मच जाता है. वे फिर से शख्स की तरफ बढ़ रहे होते हैं कि उनके साथ के लोग उन्हें रोकने लग जाते हैं. किसी तरह एल्विश को काबू में लाया जाता है. इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी नजर आ रहा है जो हालात को काबू में लाने की कोशिश कर रहा है.
वीडियो देखकर तो ऐसा लग रहा है कि शख्स ने शायद एल्विश को कुछ बोला हो और वे तभी पीछे मुड़कर आए हों. वीडियो में एक आवाज भी आ रही है जिसमें एक शख्स एल्विश से पूछता भी नजर आ रहा है कि जिस शख्स को उन्होंने थप्पड़ मारा उन्होंने उसे ऐसा क्या बोला. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. कई लोग कमेंट में ऐसा कह रहे हैं कि उस शख्स ने एल्विश यादव की फैमिली के बारे में कुछ बोला है जिसके बाद ही एल्विश पीछे मुड़े और उन्होंने शख्स को थप्पड़ जड़ दिया. फिलहाल मामले में अभी एल्विश की तरफ से कोई सफाई नहीं आई है. हालांकि कुछ लोग इस मामले की निंदा भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि एल्विश को ऐसा नहीं करना चाहिए था.
+ There are no comments
Add yours