11वीं शरीफ के मौके पर जुलूसे गौसिया का आयोजन
11वीं शरीफ के मौके पर लंभुआ में जामा मस्जिद गौसिया से मुफ्ती अकील अहमद मिस्बाही रौनाही वह मौलाना रियाजुद्दीन कादरी गुलाम दस्तगीर कादरी मकबूल अहमद नूरी खुर्शीद अहमद फारुकी,के नेतृत्व में निकाला गया जुलूस गौसिया कस्बे का गस्त करते हुए हाजी मोहम्मद इमाम अली हायर सेकेंडरी स्कूल पर पहुंचकर जश्ने गौसुल वरा मनाया गया
जुलूस में शामिल तमाम अंजुमनों को इनामात से नवाजा गया 12 रबी उल अव्वल शरीफ के मौके पर लगाने वाले स्टेज के तमाम अंजुमनों को पुरस्करित किया गया शामिल होने वाले अंजुमनों में मुख्य रूप से अंजुमन आशिकाने मुस्तफा, अंजुमन गौसिया ,अंजुमन गौसुलवरा, अंजुमन फैजाने मदीना ,अंजुमन गौसे आजम ,अंजुमन फैजाने मुस्तफा, अंजुमन दीदारे मुस्तफा ,अंजुमन बहारे मदीना, अंजुमन गुलशने मदीना रूपी का पूरा ,अंजुमन आशिकाने मुस्तफा लम्बुआ ,अंजुमन गुलशने रजा तातो मुरैनी ,अंजुमन गुलशने मदीना, मुख्य रूप से शामिल रहे मौलाना अकबर अली कादरी ने गौस पाक की जीवनी पर प्रकाश डाला ।
हाफिज रोशन अली ने मन्क़बत पेश किया मुफ्ती अकील मिस्बाही रौनाही,आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर पत्रकार बंधुओ को सम्मानित किया गया जुलूस में शामिल मुख्य रूप से सैयद इस्लाम अली गुलाम मोहिउद्दीन अंसारी, असगर अली फारुकी, सिराजुद्दीन सिद्दीकी, राशिद इदरीसी ,खुर्शीद फारुकी, मोहम्मद अनस रजा , शोएब इदरीसी, नूर मोहम्मद ,फैजान, इदरीसी मोहम्मद रेहान, साजिद खान, तोहिद खान, मोहम्मद तसलीम सिद्दीकी, वाजिद हुसैन फारुकी ,खलील अहमद, मोहम्मद बेलाल फारुकी गुलाम गौस फारुकी रूस्तम फारुकी मोहम्मद इरफान फारुकी ,मोहम्मद कैफ अंसारी,आदिल अंसारी,आदि मौजूद रहे,
रिपोर्ट: अनुराग शर्मा सुल्तानपुर
+ There are no comments
Add yours