सलमान की ‘टाइगर 3’ का पोस्टर उखाड़ने पर अरेस्ट हुए शाहरुख खान फैन्स

1 min read

कुछ लड़के ‘जवान’ में शाहरुख खान की तरह मुंह पर पट्टी बांधकर सिनेमाघर से ‘टाइगर 3’ का पोस्टर उखाड़ रहे थे. मारपीट भी की. पुलिस पकड़कर ले गई.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ Shahrukh Khan फैन्स को थिएटर से पुलिस पकड़कर ले जा रही है. शाहरुख की Jawan इन दिनों थिएटर्स में चल रही है. मगर धीरे-धीरे Salman Khan की Tiger 3 का ऑन-ग्राउंड प्रमोशन भी चालू हो रहा है. सिनेमाघरों में फिल्म के पोस्टर्स वगैरह लगाए जा रहे हैं. कुछ शाहरुख खान फैन्स थिएटर्स से ‘टाइगर 3’ का वही पोस्टर उखाड़ने गए थे. हमें कैसे पता चला कि वो शाहरुख फैन्स थे? उन्होंने ‘जवान’ से शाहरुख का बैंडेज वाला गेट-अप पहना हुआ था. जब वो थिएटर से ‘टाइगर 3’ का पोस्टर उखाड़ रहे थे, तब वहां सलमान खान के फैन्स के साथ उनकी झड़प-मारपीट हुई. उसके बाद उन्हें पुलिस पकड़कर ले गई.


शाहरुख खान और सलमान खान, साथ में फिल्में करके करोड़ों रुपए कमा रहे हैं. मगर उनके फैन्स सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को नीचा-दिखाने में लगे हुए हैं. शाहरुख फैन्स सलमान को कमतर बता रहे हैं, तो सलमान फैन्स शाहरुख फैन्स के साथ भिड़े हुए हैं. ये सारा मसला पिछले कुछ दिनों से चल रहा है. होता ये है कि थिएटर में जो फिल्म आने वाली होती है, उसके पोस्टर्स पहले से लगा दिए जाते हैं. ताकि सिनेमाहॉल में आने वाली ऑडियंस को पता रहे कि अब कौन सी नई पिक्चर लगने वाली है. इसलिए कुछ जगहों पर ‘जवान’ के पोस्टर्स के ऊपर ‘टाइगर 3’ के पोस्टर्स चिपकाए जा रहे थे. क्योंकि ‘जवान’ की रिलीज़ को 10-12 दिन बीत चुके हैं. अब ‘टाइगर 3’ का इंतज़ार हो रहा है.
सोशल मीडिया पर सलमान फैन्स ने ‘जवान’ के पोस्टर पर ‘टाइगर 3’ का पोस्टर चिपकाए जाने का वीडियो पोस्ट किया. इस बात से शाहरुख फैन्स चिढ़ गए. उन्होंने जाकर ‘टाइगर 3’ के पोस्टर्स उखाड़ने शुरू कर दिए. अब सिनेमाघर मालिक तो अपना बिज़नेस देखेगा. उसे सलमान-शाहरुख से क्या मतलब. पिक्चर कोई भी हो, किसी की हो, बस चलनी चाहिए. उन्होंने देखा कि कुछ लड़के उनके थिएटर में आकर गुंडई कर रहे हैं, तो उन्होंने पुलिस बुला ली. पुलिस आई और वो शाहरुख फैन्स को पकड़कर ले गई. ये जो वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है वो PVR Inox है. हालांकि इस वीडियो से ये पता नहीं चल पाया कि ये घटना कहां की है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours